अक्सर, रिश्तों की नजाकत को 'हारनेवाले' ही बचा ले जाते हैं...
✴✴✴✴✴✴✴
हम यह कम ही समझ पाते हैं कि जीवन की सार्थकता सिर्फ जीत में ही नहीं, कभी-कभी हार में भी मिल जाया करती है। गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा के दौर में तो 'जीत ही जीवन है' का मुहावरा चलता है। जीत और जीत किसी भी कीमत पर जीत! किसी भी कीमत पर जीत! हमारा अनुभव बताता है कि जिनके लिए किसी भी कीमत पर सिर्फ जीत ही जरूरी होती है वे न तो किसी एकलव्य का अंगूठा काटने से हिचकते हैं न किसी दधीचि की अस्थि माँगने से। जीत के नशे में यह पता ही कब चलता है कि ऐसा करते हुए वे भले ही जीतते हुए दिखें, लेकिन असल में सभ्यता हार रही होती है। याद करें कौन जीता था, सुकरात? बुद्ध? ईसा? कौन? हम कब देख पाते हैं कि सभ्यता को जीवनक्षम बनाने में हारनेवालों की भूमिका जीतनेवालों से बड़ी होती है! .. चलिए नागार्जुन की कविता का पाठ करते हैं कि 'हो न सके जो पूर्णकाम, उनको प्रणाम'... यह उपलब्ध न हो तो वह गाना सुन लेते हैं... 'ये लो मैं हारी पिया, हुई तेरी जीत रे...'
अक्सर, रिश्तों की नजाकत को 'हारनेवाले' ही बचा ले जाते हैं...
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 18 मई 2016
डर! डर के बाहर एक खूबसूरत एहसास है, डरपोक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें